Friday , December 27 2024

आईआईटी-गुवाहाटी ने गोदाम प्रबंधन, सैन्य और कानून प्रवर्तन के लिए ड्रोन विकसित किया..

आईआईटी-गुवाहाटी ने गोदाम प्रबंधन, सैन्य और कानून प्रवर्तन के लिए ड्रोन विकसित किया..

नई दिल्ली,। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-गुवाहाटी के ‘एयरोमॉडलिंग’ क्लब ने कई विशिष्ट ड्रोन विकसित किए हैं जिनमें गोदाम प्रबंधन के लिए ‘वेयरहाउस ड्रोन’, सैन्य और कानून प्रवर्तन के लिए ‘रीपर ड्रोन’ और तंग जगहों पर निगरानी के लिए पक्षियों के डिजाइन पर आधारित ‘ऑर्निथॉप्टर’ ड्रोन शामिल हैं।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि क्लब छात्रों को ‘एयरोमॉडलिंग’ में रचनात्मकता, प्रौद्योगिकी और नवाचार का उपयोग करने तथा आम लोगों के वास्ते स्मार्ट ड्रोन विकसित करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

आईआईटी-गुवाहाटी के रसायन विज्ञान विभाग में प्रोफेसर चिवुकुला वासुदेव शास्त्री ने कहा, ‘‘क्लब ने विभिन्न प्रकार के ड्रोन विकसित किए हैं, जिनमें गोदाम प्रबंधन के लिए ‘वेयरहाउस ड्रोन’, सैन्य और कानून प्रवर्तन के लिए ‘रीपर ड्रोन’ और तंग जगहों पर निगरानी तथा वन्यजीव फोटोग्राफी के लिए पक्षियों के डिजाइन पर आधारित ‘ऑर्निथॉप्टर’ ड्रोन शामिल हैं। स्वदेशी रूप से विकसित ‘रेवेन’ ऐसा ड्रोन है जिसमें पंख लगे हैं और यह लंबवत रूप से उड़ान भरने तथा उतरने में सक्षम है।’’

उन्होंने कहा, ‘इन परियोजनाओं के अलावा, छात्रों ने एक ऐसा ड्रोन भी विकसित किया है जो अचूक निशाने के साथ लक्ष्यों पर गोलीबारी करने में सक्षम है। गोलीबारी तंत्र को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह अगली गोलीबारी के लिए पायलट के आदेश की प्रतीक्षा में अपनी पिछली स्थिति में लौट आए।’

सियासी मियार की रिपोर्ट