Monday , December 30 2024

ग्लोबल मार्केट में मजबूती, एशियाई बाजारों में भी बढ़त.

ग्लोबल मार्केट में मजबूती, एशियाई बाजारों में भी बढ़त.

नई दिल्ली, 05 जनवरी। ग्लोबल मार्केट से आज मजबूत संकेत मिलते नजर आ रहे हैं। पिछले सत्र के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (एफओएमसी) की बैठक से ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने का संकेत मिलने के बावजूद वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार कर के बंद हुए।

इसके पहले यूरोपीय बाजार भी मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे थे। अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में तेजी का असर आज एशियाई बाजारों पर भी दिख रहा है, जहां ज्यादातर इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

पिछले कारोबारी सत्र के पहले अमेरिकी बाजार की नजरें एफओएमसी की बैठक पर टिकी थी। माना जा रहा था कि इस बैठक में ब्याज दरों को 0.75 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है। हालांकि बैठक के बाद एफओएमसी ने 0.50 प्रतिशत तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के संकेत दिए। जानकारों का कहना है कि ब्याज दरों में अनुमान से कम बढ़ोतरी होने का संकेत मिलने की वजह से ही अमेरिकी बाजार में कल तेजी का रुख बना।

पिछले सत्र के कारोबार में एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,852.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 71.77 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की मजबूती के साथ 10,458.76 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डाओ जोंस 135.40 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,269.77 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में बोईंग, इंटेल, वॉल्ट डिज्नी, वीजा और वेरीजॉन के शेयर 4.27 प्रतिशत से लेकर 2.52 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ बंद होकर टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर माइक्रोसॉफ्ट, यूनाइटेड हेल्थ, चेवरॉन, सिस्को सिस्टम्स और डाओ इंक के शेयर 4.37 प्रतिशत से लेकर 0.53 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ बंद होकर टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

इसके पहले पिछले सत्र के कारोबार के दौरान यूरोपीय बाजार भी अच्छी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,585.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 152.54 अंक यानी 2.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,776.43 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 309.11 अंक यानी 2.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14,490.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में आई तेजी का असर आज एशियाई बाजारों में भी नजर आ रहा है। एशियाई बाजारों में कोस्पी, सेट कंपोजिट और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्सों के अलावा शेष सभी इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

एसजीएक्स निफ्टी फिलहाल 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,166 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,783.93 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स ने आज अच्छी मजबूती दिखाई है। फिलहाल ये सूचकांक 1.59 प्रतिशत उछलकर 3,294.02 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स भी 199.09 अंक यानी 0.96 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,992.20 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,276.33 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,150.99 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

एशियाई बाजारों में फिलहाल 3 इंडेक्स कमजोरी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 104.94 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,708.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,254.53 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,672.76 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।4

सियासी मियार की रिपोर्ट