Saturday , January 4 2025

जिल बाइडन की दाहिनी आंख के ऊपर से एक ‘लेज़न’ को हटाया जाएगा..

जिल बाइडन की दाहिनी आंख के ऊपर से एक ‘लेज़न’ को हटाया जाएगा..

वाशिंगटन, 05 जनवरी । अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन की दाहिनी आंख के ऊपर से एक ‘लेज़न’ को अगले सप्ताह हटाया जाएगा। त्वचा कैंसर की नियमित जांच के दौरान इसका पता चला था। व्हाइट हाउस ने बुधवार को यह जानकरी दी। चोट या बीमारी के कारण शरीर के किसी भाग या त्वचा को हुई क्षति या घाव को अथवा बढ़े हुए मांस को ‘लेज़न’ कहते हैं।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में राष्ट्रपति जो बाइडन के चिकित्सक डॉ. केविन ओ कोन्नोर के हवाले से कहा गया कि मैरीलैंड के बेथेस्डा में वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में 11 जनवरी (अगले बुधवार) को प्रथम महिला एक चिकित्सकीय प्रक्रिया से गुजरेंगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने ‘लेज़न’ हटाने की सलाह दी है।

सियासी मियार की रिपोर्ट