अमेरिका : रिपब्लिकन पार्टी के मैक कार्थे नहीं जुटा पाए अध्यक्ष पद के लिए पर्याप्त संख्याबल.
वाशिंगटन, 05 जनवरी)। रिपब्लिकन पार्टी के केविन मैक कार्थे को प्रतिनिधिसभा का अध्यक्ष चुने जाने के लिए बुधवार को भी मतदान हुआ लेकिन केविन को उसमें सफलता नहीं मिली और पार्टी के सदस्य अफरा तफरी के इस माहौल को समाप्त करने के लिए कोई नयी रणनीति बनाने में भी नाकाम रहे।
केविन को चौथे, पांचवे और छठवें चरण के मतदान में भी पर्याप्त संख्याबल नहीं मिला, लेकिन वह हार मानने के लिए तैयार नहीं हैं। केविन को जीत के लिए 218 वोट चाहिए लेकिन उन्हें 216-214 ही मत मिल सके। केविन ने अपने सहयोगियों के साथ देर रात बैठक की और उसके बाद कहा, ‘‘कोई समझौता नहीं हुआ, लेकिन काफी प्रगति हुई।’’
रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों ने केविन को इस शीर्ष पद पर पहुंचाने के लिए कई बार मतदान किया, लेकिन हर बार वही नतीजा सामने आया। सौ वर्ष में पहली बार ऐसा हुआ है जब पहले चरण के मतदान में प्रतिनिधिसभा के अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने केंटुकी में एक कार्यक्रम के लिए रवाना होते हुए व्हाइट हाउस में कहा कि सदन के हालात, ‘‘पूरी दुनिया देख रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इसमें काफी वक्त लग रहा है और यह काफी शर्मिंदा करने वाला है।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट