दीपिका के बर्थडे पर शाहरुख ने लिखा खूबसूरत पोस्ट, पठान का नया पोस्टर भी .किया शेयर
मुंबई, 05 जनवरी । फिल्म पठान के गीत बेशरम रंग में भगवा बिकिनी पहनकर हिंदू संगठनों के निशाने पर आईं दीपिका पादुकोण आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर पर जहां दुनियाभर से उनके फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं बॉलीवुड के किंग खान और पठान में उनके को-स्टार शाहरुख खान ने भी उनके नाम एक खास पोस्ट शेयर किया है।
शाहरुख ने फिल्म ‘पठान’ से दीपिका का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- माई डियरेस्ट दीपिका पादुकोण के लिए, आप हर पॉसिबल अवतार में स्क्रीन पर कब्जा करने के लिए कैसे इवोल्व हो जाती हैं! हमेशा प्राउड और विश करता हूं कि आप हमेशा नई ऊंचाइयों को छुएं… हैप्पी बर्थडे… लॉट्स ऑफ लव।
उल्लेखनीय है कि ‘पठान’ के साथ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण चौथी बार साथ आ रहे हैं। इससे पहले दोनों ने ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था। यशराज बैनर की यह फिल्म 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु में वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट