Saturday , January 4 2025

पाकिस्तान में पोलियो दल को सुरक्षा दे रहे पुलिसकर्मियों के वाहन पर हमला, पांच घायल.

पाकिस्तान में पोलियो दल को सुरक्षा दे रहे पुलिसकर्मियों के वाहन पर हमला, पांच घायल..

पेशावर, 06 जनवरी । पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण कर्मियों के दल को सुरक्षा दे रहे पुलिस कर्मियों के वाहन पर बंदूकधारियों ने हमला कर दिया, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस का दल पास के ही एक टीकाकरण केन्द्र की ओर जा रहा था तभी छह से आठ संदिग्ध आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले में एक पुल के समीप हथगोलों से उन पर हमला कर दिया और फिर गोलीबारी की।

इस हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए और जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर भी घायल हो गया। आतंकवादी अपने घायल साथी को लेकर फरार हो गए।

इस हमले की अभी किसी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हाल के वर्षों में आतंकवादियों ने पोलियो कर्मियों के दल पर लगातार हमले किए हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट