Saturday , January 4 2025

आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय सात दिवसीय दौरे पर 10 को पहुंचेंगे लखनऊ..

आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय सात दिवसीय दौरे पर 10 को पहुंचेंगे लखनऊ..

लखनऊ, 06 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले उत्तर प्रदेश के सात दिवसीय दौरे पर 10 जनवरी को लखनऊ पहुंचेंगे। वह 16 जनवरी तक पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।

इस दौरान सरकार्यवाह संघ के क्षेत्र व प्रान्तीय पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। वह अपने प्रवास के दौरान अवध प्रान्त के अलावा गोरक्ष और काशी प्रान्त का भी प्रवास करेंगे।

संघ सूत्रों की मानें तो दत्तात्रेय होसबाले लखनऊ में संघ की क्षेत्रीय कार्यकारिणी और संघ के वरिष्ठ प्रचारकों के साथ भी बैठक करेंगे। वह 15 जनवरी को गोमतीनगर विस्तार स्थित सीएमएस सभागार में लखनऊ विभाग द्वारा आयोजित मकर संक्रान्ति महोत्सव में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में संघ के कार्यकर्ताओं को सपरिवार बुलाया गया है। वहीं 16 जनवरी को सरकार्यवाह लखनऊ के पत्रकारों से भेंट करेंगे। वह पत्रकारों को संघ के कार्य व विचारों से अवगत करायेंगे।

सियासी मियार की रिपोर्ट