केंद्र को ओडिशा में टेली-डेंसिटी में सुधार लाना चाहिए : बीजद…
भुवनेश्वर, 06 जनवरी । बीजू जनता दल (बीजद) ने कहा है कि ओडिशा में 5जी सेवाएं शुरू करना महज प्रचार का हथकंडा बनकर न रह जाए, इसके लिए केंद्र को राज्य में टेली-डेंसिटी में सुधार लाने पर काम करना चाहिए, जो राष्ट्रीय औसत से कम है।
टेली-डेंसिटी का मतलब हर 100 लोगों पर टेलीफोन कनेक्शन की संख्या से है।
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव और उनके मंत्रिमंडल सहयोगी धमेंद्र प्रधान ने बृहस्पतिवार को ओडिशा में जियो और एअरटेल की 5जी सेवाएं शुरू कीं। वैष्णव ने 26 जनवरी से पहले राज्य में 5जी सेवाएं लॉन्च करने की प्रतिबद्धता जताई थी।
इसके कुछ ही घंटों बाद बीजद प्रवक्ता अमर पटनायक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘5जी सेवाएं शुरू करना महज प्रचार का एक हथकंडा न बनकर रह जाए। केंद्र को राज्य में टेली-डेंसिटी में सुधार लाना चाहिए, जो 85 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत से कम (75 प्रतिशत) है। ग्रामीण ओडिशा में टेली-डेंसिटी और भी कम 62 प्रतिशत है।’’
बीजद सांसद ने दावा किया कि ओडिशा के 6,278 गांवों में मोबाइल और इंटरनेट, दोनों सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य को 2,500 से अधिक मोबाइल टावर की आवश्यकता है, लेकिन केंद्र ने केवल 500 को ही मंजूरी दी है।’’
पटनायक के आरोपों पर वैष्णव ने कहा, ‘‘उन्हें होमवर्क करना चाहिए, क्योंकि केंद्र ने ओडिशा में दूरसंचार सेवाओं में सुधार लाने के लिए 5,600 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट