Friday , January 3 2025

अमेरिका के वर्जीनिया में छह साल के छात्र ने टीचर पर दागी गोली..

अमेरिका के वर्जीनिया में छह साल के छात्र ने टीचर पर दागी गोली..

वर्जीनिया, । अमेरिका के वर्जीनिया शहर के रिचनेक एलीमेंट्री स्कूल में छह वर्षीय छात्र ने क्लासरूम में हैंडगन से अपनी टीचर पर गोली दाग दी। यह वारदात फर्स्ट ग्रेड क्लासरूम में हुई है।

पुलिस के मुताबिक 30 साल की टीचर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र को हिरासत में ले लिया गया है। गोलीबारी के बाद क्लासरूम में बाकी विद्यार्थी रोने लगे। उन्हें उनके माता-पिता के पास पहुंचाया गया।

पुलिस प्रमुख स्टीव ड्रू ने कहा है घटना की जांच की जा रही है। स्कूल अधीक्षक जॉर्ज पार्कर ने बंदूकों को स्कूल से बाहर रखने में शिक्षकों की असमर्थता पर खेद व्यक्त किया।

सियासी मीयर की रिपोर्ट