आगरा : सर्दी की वजह से नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद.
आगरा, 09 जनवरी । आगरा में भीषण सर्दी और कोहरे की वजह से प्रशासन ने नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टी 14 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला किया है।
आगरा के जिला शिक्षा विभाग अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
उन्होंने रविवार को बताया कि आगरा में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को नौ जनवरी से 14 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि सर्दी की वजह से आठवीं कक्षा तक के स्कूल 27 दिसंबर 2022 से ही बंद हैं।
सियासी मीयर की रिपोर्ट