Sunday , December 29 2024

चित्रदुर्ग से दावणगेरे राजमार्ग बैंगलुरू और मुंबई के सफर को करेगा आसान..

चित्रदुर्ग से दावणगेरे राजमार्ग बैंगलुरू और मुंबई के सफर को करेगा आसान..

नई दिल्ली, 09 जनवरी । भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) चित्रदुर्ग बाईपास सहित चित्रदुर्ग से दावणगेरे तक 6-लेन चौड़े राजमार्ग का निर्माण कर रहा है। इस 72.7 किलोमीटर लंबी परियोजना को 1,400 करोड़ रुपये की लागत से हाइब्रिड वार्षिकी मोड में तैयार किया जा रहा है।

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कर्नाटक राज्य में असाधारण राजमार्ग अवसंरचना तैयार की जा रही है। परियोजना चित्रदुर्ग से दावणगेरे तक यात्रा के समय को कम करेगी और आईटी राजधानी बैंगलुरू और वित्तीय राजधानी मुंबई के बीच परिवहन में भी सुधार करेगी। ट्रैफिक में तेजी और गति के कारण यह हाई-स्पीड डीजल की खपत को कम करेगा।

सियासी मीयर की रिपोर्ट