Thursday , January 2 2025

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा..

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा..

लाहौर, । पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व में इन ”धोखेबाजों” ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है और अब वे दुनिया से भीख मांग रहे हैं।

पाकिस्तान और संयुक्त राष्ट्र की मेजबानी में सोमवार को जिनेवा में हुए दानदाताओं के सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने पिछले साल आई भीषण बाढ़ के बाद आर्थिक संकट से जूझ रहे देश को जलवायु अनुकूल तरीके से पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए 10 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक धनराशि देने का वादा किया है, जिसके बाद खान की यह टिप्पणी आई है।

अपनी पार्टी के सांसदों को वीडियो के जरिए संबोधित करते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष ने पाकिस्तान के मुकाबले भारत और बांग्लादेश की प्रगति के बारे में भी बात की।

खान ने कहा, “केवल आईटी क्षेत्र का उदाहरण लें… भारत का आईटी निर्यात 2000 में एक अरब अमेरिकी डॉलर था और आज यह 140 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया है। और देखें कि हम आज कहां खड़े हैं। दो परिवार – शरीफ और जरदारी – जो 35 साल तक सत्ता में रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी निर्यात पर ध्यान नहीं दिया।”

खान ने कहा कि यह केवल इसलिए हुआ है क्योंकि ‘धोखेबाजों का एक समूह’ हम पर थोप दिया गया है। खान ने कहा, “शहबाज के नेतृत्व में इन धोखेबाजों ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है और अब वे संघर्षरत अर्थव्यवस्था के लिए दुनिया से भीख मांग रहे हैं।”

सियासी मियार की रिपोर्ट