मेलबर्न में ‘असामाजिक तत्वों’ ने स्वामीनारायण मंदिर को विरूपित किया…
मेलबर्न, 13 जनवरी । मेलबर्न में ‘असामाजिक तत्वों’ ने एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर को विरूपित कर दिया। यह घृणा अपराध की घटना प्रतीत होती है। असामाजिक तत्वों ने मंदिर के प्रवेश द्वार पर भारत विरोधी भित्ति चित्र बनाए। खबरों के अनुसार, यह घटना मेलबर्न के उत्तरी उपनगर मिल पार्क में स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में हुई। बहरहाल, अभी यह पता नहीं चला है कि यह घटना किस वक्त हुई।
नॉर्दर्न मेट्रोपोलिटन रीजन के लिबरल सांसद इवान मुलहोलैंड ने ट्वीट किया, ‘‘आज मिल पार्क मंदिर को विरूपित किए जाने के बाद बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर समुदाय के बारे में सोच रहा हूं। विक्टोरिया के शांतिपूर्ण हिंदू समुदाय के लिए यह घटना काफी परेशान करने वाली है।’’
इस बीच, बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर शांति की अपील की और कहा कि वे इस घटना से बहुत दुखी हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘हम ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के मिल पार्क में असामाजिक तत्वों द्वारा बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर के प्रवेश द्वार पर भारत विरोधी भित्ति चित्र बनाए जाने से बहुत दुखी हैं। दुनियाभर के बीएपीएस के सभी मंदिरों की तरह मिल पार्क स्थित बीएपीएस मंदिर भी शांति, सौहार्द्र, समानता, निस्वार्थ सेवा और वैश्विक हिंदू मूल्यों का निवास है।’’
बयान के अनुसार, ‘‘…बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के आध्यात्मिक नेता शांति और एकता की प्रार्थना और सभी श्रद्धालुओं तथा शुभचिंतकों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘हम ऑस्ट्रेलिया और भारत की सरकार समेत उचित प्राधिकारियों के साथ स्थानीय सामुदायिक संगठनों के, उनके निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं। ऑस्ट्रेलिया में बीएपीएस मंदिर एक संपन्न बहुसांस्कृतिक समाज का प्रतीक है जो सम्मान, मैत्रीभाव और सहिष्णुता के ऑस्ट्रेलियाई मूल्यों का पोषण करता है।’’
सियासी मीयर की रिपोर्ट