ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के चालक पर दुर्घटना के संबंध में आरोप तय..
मेलबर्न, 13 जनवरी । ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के 41 वर्षीय चालक पर एक दुर्घटना के संबंध में आरोप तय किए गए हैं। इस हादसे में उसकी कार की एक मालवाहक वाहन से टक्कर हो गयी थी जिसमें भारत के चार यात्रियों की मौत हो गयी थी।
‘द ऐज’ अखबार की खबर के मुताबिक, हरिंदर सिंह पर बुधवार को खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के कारण हुई मौत के चार आरोप तय किए गए। यह हादसा चार जनवरी को हुआ जब सिंह ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया राज्य के शेपपार्टन शहर में गाड़ी चला रहा था जिसमें चार पुरुष यात्री सवार थे। उसकी कार की एक ट्रेलर खींच कर ले जा रहे वाहन से टक्कर हो गयी थी। कार में सवार सभी चारों यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी।
शेपपार्टन न्यूज के अनुसार, पंजाबी समुदाय के नेता धरमी सिंह ने मंगलवार को पुष्टि की कि चालक के साथ साथ सभी चारों लोग पंजाबी थे। सिंह के खिलाफ जून में अदालत में मुकदमा चलेगा।
सियासी मीयर की रिपोर्ट