Sunday , December 29 2024

आरकेजीआईटी में आईओटी सेंटर आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन…

आरकेजीआईटी में आईओटी सेंटर आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन…

गाजियाबाद, मेरठ रोड स्थित आरकेजीआईटी कॉलेज में आईओटी सेंटर आॅफ एक्सीलेंस इंडस्ट्री एक्स प्वाइंट ओ का उद्घाटन हुआ। यह आयोजन सॉफ्ट प्रो ग्रुप आफ कंपनीज एवं आरकेजीआइटी संस्थान ने मिलकर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनियर श्री अजय चौधरी डायरेक्टर सॉफ्टप्रो ग्रुप आॅफ कंपनीज एवं यसी अस्थाना सीईओ सॉफ्टप्रो ग्रुप आॅफ कंपनीज उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम डा. जयदीप कुमार आॅफिसिएटिंग एचओडी आईओटी के नेतृत्व मे संपन्न हुआ। निदेशक डा. बीसी शर्मा ने बताया कि इस एसोसिएशन से छात्रों को डेडीकेटेड एवं एक्सपीरियंस्ड एक्सपर्ट ट्रेनर्स से सीखने और इंटरेक्ट करने का लगातार मौका मिलता रहेगा और उनको स्किल बेस्ड ट्रेनिंग, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट, इंटर्नशिप, रिसर्च एंड एंप्लॉयमेंट के क्षेत्र में सहयोग मिलेगा और छात्रों को अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। छात्रों को इन्नोवेटिव आईओटी प्रोजेक्ट्स को समझने के लिए एक्सपर्ट ट्रेनर्स से करियर गाइडेंस मिलती रहेगी। इस कार्यक्रम में संस्थान के ग्रुप एडवाइजर श्री लक्ष्मण प्रसाद, ग्रुप डायरेक्टर डा. डीके चौहान, निदेशक डा. बीसी शर्मा, डीन छात्र कल्याण हरि गोपाल गर्ग, डीन शैक्षणिक डा. आरके यादव, डीन एक्रेडिटेशन डा. रामेन्द्र सिंह, एचआर हेड विपुल गोयल एवं अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक तथा प्रतिभागी मौजूद रहे।