इजराइली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में दो फलस्तीनियों को गोली मारी, मौत..
रामल्लाह (वेस्ट बैंक), 19 जनवरी। इजराइली सैनिकों ने अपने कब्जे वाले इलाके वेस्ट बैंक में बृहस्पतिवार को तड़के एक सैन्य अभियान के दौरान दो फलस्तीनियों को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। फलस्तीनी मीडिया ने यह जानकारी दी।
फलस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी वफ़ा के मुताबिक, हमले में मारे गए लोगों की पहचान जावेद बावत्का (58) और अधम जबरीन के रूप में की गयी है। उन्हें उत्तरी वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर में गोली मार दी गई। जावेद बावत्का एक शिक्षक थे जबकि सशस्त्र समूह ‘अल-अक्सा शहीदों की ब्रिगेड’ ने दावा किया कि अधम जबरीन एक लड़ाका थीं। इस घटना को लेकर इजराइली सेना ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट