30 साल पहले डाली पाइप लाइन, आज तक नहीं पहुंचा पानी..
-आप नेताओं को लोगों ने सुनाई आपबीती
मथुरा, । शिवजी का नगला, मनीष पुरम, बाढ़पुरा में देश की आन बान शान राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रीय गान गाया गया तथा संविधान की प्रस्तावना को दोहरा कर तिरंगा शाखाओं का आयोजन किया गया। बाढ़पुरा शाखा में शामिल हुए शाखा सेवियों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि विगत 30 वर्षों से पाइप लाइन पड़ जाने के बावजूद अभी तक लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंचा है। डाडा मोहल्ला के निकट पाइप लाइन के रिसाब से एक ओर जहां दूषित जल पीने के लिए मोहल्ले के निवासी मजबूर हैं दूसरी ओर सड़क पर जलभराव से राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। शाखाओं में मुख्य रूप से तिरंगा शाखा जिला प्रमुख सुरेश कुमार सैनी, रवि प्रकाश भारद्वाज, आदेश शर्मा, विजय सिंह, अंसार साह अल्वी, देवेंद्र सैनी, वंशीलाल, रोहित सिंह, दुर्गा सिंह, विष्णु कुमार, सर्वेश यादव, बांकेलाल, अशोक लवानिया, रामजीलाल, मनीष पाठक, डालचंद, राजू वाल्मीकि आदि उपस्थित थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट