Sunday , December 29 2024

सरकारी चावल की कालाबाजारी में दो स्थानों पर छापेमारी छापेमारी कर चावल के बोरे बरामद किए, गोदाम सील…

सरकारी चावल की कालाबाजारी में दो स्थानों पर छापेमारी छापेमारी कर चावल के बोरे बरामद किए, गोदाम सील…

मथुरा,। सरकारी कोटे के चावल की कालाबाजारी की आशंका पर दो स्थानों पर हुई छापेमारी के बाद बडी मात्रा में सरकारी चावल बरामद किया गया है। शनिवार रात्रि को सुरीर एवं टैंटीगांव में प्रशासन द्वारा शनिवार की रात्रि को राशन माफिया के गोदामों पर छापामार कार्यवाही की। भारी मात्रा में राशन का चावल बरामद किया गया है। इस दौरान मांट पूर्ति निरीक्षक गौरव माहेश्वरी, नायब तहसीलदार ब्रजेश कुमार, लेखपाल लोकेश कुमार, सप्लाई सचिव लव कुमार, आकाश जादौन, नरेश रावत मौजूद रहे। पूर्ति निरीक्षक मांट गौरव महेश्वरी ने बताया इस कार्यवाही में दो स्थानों से भारी मात्रा में चावल बरामद हुआ है। गोदाम को सीज कर पकड़े गये चावल की जांच की जा रही है।

सियासी मियार की रिपोर्ट