रॉकेट हमले के बाद इजराइली विमानों ने गाजा में चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बनाया..
गाजा सिटी, 13 फरवरी । फलस्तीन के तटीय क्षेत्र गाजा पट्टी में इजराइल के लड़ाकू विमानों ने सोमवार को तड़के उग्रवादियों के ठिकानों पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ हवाई हमले किये। इलाके के लोगों ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले शनिवार की शाम को फलस्तीनी उग्रवादियों ने दक्षिणी इजराइल की ओर रॉकेट से हमला किया था, हालांकि इजराइल वायु रक्षा प्रणाली ने इस रॉकेट को हवा में ही मार गिराया। इजराइल की सेना ने कहा कि इस हमले में एक भूमिगत रॉकेट निर्माण परिसर को निशाना बनाया गया है जिसका संचालन हमास कर रहा था। गाजा पर आतंकी संगठन हमास का शासन है। इस हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सियासी मियार की रिपोर्ट