दिल्ली के पूठ कलां गांव में एक व्यक्ति को मारी गोली…
नई दिल्ली, 13 फरवरी । बाहरी दिल्ली के पूठ कलां गांव में सोमवार तड़के पांच लोगों ने 33 वर्षीय एक व्यक्ति को गोली मार दी। अधिकारी ने बताया कि पूठ कलां निवासी घायल संदीप का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह 6.28 बजे पूठ कलां गांव में फायरिंग की घटना के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को फोन आया, जिसके बाद सुल्तानपुरी थाने से एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, पुठ कलां में मुख्य बस स्टैंड के पास पुलिस टीम को 7.62 मिमी के दो खाली कारतूस भी मिले। घायल को क्षेत्र के ब्रह्मशक्ति अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
अधिकारी ने कहा, प्रारंभिक पूछताछ के दौरान घायल संदीप ने कहा कि दीपक, शिवम, विक्रम, मिंटू और काला नाम के पांच लोगों ने उस पर गोली चलाई। बाहरी जिले की मोबाइल क्राइम टीम और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट