रंजिश के चलते युवक पर बरसाई गोलियां..
लखनऊ, 13 फरवरी । चिनहट थाना क्षेत्र में एक युवक को उसके विरोधियों ने गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गहमर कुंज कॉलोनी के पीड़ित अनिमेष द्विवेदी और उनके दोस्त नितिन कुमार और सौरभ नायक एक ढाबे पर जा रहे थे, तब गोरखपुर के अनंत सिंह और देवरिया के आसिफ अली व सत्यपाल ने एक शॉपिंग मॉल के पास जा रहे युवकों का रास्ता रोक लिया। उन्होंने आगे बताया, उन्होंने उस बाइक को रोका जिसमें हम सवार थे और मुझ पर और मेरे दोस्तों पर गोलियां चलाईं। मेरे घुटने में गोली लगी थी। उनके साथ कई युवक थे, लेकिन मैं उन्हें पहचान नहीं सका। वे हथियारों को लहराते हुए घटनास्थल से भाग गए। उन्होंने कहा कि उनके दोस्त उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए। चिनहट के एसएचओ आलोक राव ने बताया कि उक्त नामजद लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट