Sunday , December 29 2024

सिक्किम से अफगानिस्तान तक भूकंप से हिली धरती…

सिक्किम से अफगानिस्तान तक भूकंप से हिली धरती…

गंगटोक, 13 फरवरी । सिक्किम के युकसोम शहर में आज (सोमवार) तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा है कि सुबह करीब 4ः15 बजे भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रही।

इस केंद्र के मुताबिक यह भूकंप युकसोम से 70 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में जमीन पर 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप में किसी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इससे पहले रविवार दोपहर असम के नागौन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। केंद्र का कहना है कि सुबह 6ः17 बजे अफगानिस्तान के 100 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित फैजाबाद में भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 रही।

सियासी मियार की रिपोर्ट