Saturday , December 28 2024

फूड फेस्टिवल में स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया..

फूड फेस्टिवल में स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया..

गाजियाबाद, सुन्दरदीप इन्स्टीट्यूट के होटल मैनेजमेंट छात्रों ने टूर ऑफ इंडिया फ्लेवर के अंतर्गत भव्य फूड फेस्ट का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने कला का प्रदर्श करते हुए देश के विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाए। इस अवसर पर मौजूद सभी ने हैदराबादी बिरयानी, डोसा-इडली, मेंदु बड़ा, तंदूरी चिकन, बटर चिकन, मलाई चाप, गीले फिरदोस आदि का जमकर लुत्फ उठाया। इंटरनेशनल मिलेट ईयर के तहत बिस्किट एंड कुकीज बनाकर मोटे अनाज के लिए लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल, शैक्षणिक अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा तथा सभी निदेशक और फैक्लटी उपस्थित रहे।

सियासी मियार की रिपोर्ट