अतिक्रमण हटाने को दो रिकवरी वैन आएंगी…
ट्रांस हिंडन, )। सड़कों के किनारे खड़े होने वाले वाहन अक्सर जाम की वजह बनते हैं। तमाम प्रयासों के बाद भी बाजारों में अतिक्रमण और पार्किंग बड़ी समस्या है। हवा में सुधार के लिए नगर निगम दो रिकवरी वैन खरीदेगा। नगर निगम करीब 44 लाख रुपये की लागत से रिकवरी वैन खरीदेगा। वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार के लिए यह कवायद की जा रही है। बीते कुछ वर्षों में नगर निगम और जीडीए ने पानी का छिड़काव करने और सड़क से धूल हटाने के लिए वाहनों की खरीद की है। तीन वर्ष पूर्व दस करोड़ रुपये की धनराशि निगम को मिली थी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा के मुताबिक प्रदूषण की स्थिति पर नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सभी स्तर से प्रदूषण पर लगाम की कवायद है। निगम के रिकवरी वैन आने से एक्यूआई में सुधार की उम्मीद है।
सियासी मियार की रिपोर्ट