Saturday , December 28 2024

अक्षय कुमार-इमरान हाशमी ने मेट्रो में सेल्फी के गाना मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी पर डांस..

अक्षय कुमार-इमरान हाशमी ने मेट्रो में सेल्फी के गाना मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी पर डांस..

मुंबई, 17 फरवरी। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ने मेट्रो में अपनी आने वाली फिल्म सेल्फी के गाना मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी पर डांस किया है।

अक्षय और इमरान इन दिनों अपनी आने वाली सेल्फी के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अक्षय और इमरान ने मुंबई की मेट्रो में सफर कर अपनी फिल्म का प्रमोशन किया है। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में अक्षय और इमरान मेट्रो में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस वीडियो में अक्षय और इमरान अपनी सिक्योरिटी के साथ मुंबई के एक मेट्रो स्टेशन के अंदर एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। फिर दोनों ट्रेन के अंदर जाते है। इसके बाद दोनों एक्टर फिल्म के गाने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ पर जबरदस्त डांस मूव्स करते हुए नजर आए।

राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म सेल्फी वर्ष 2019 में प्रदर्शित मलयालम भाषा की कॉमेडी-ड्रामा ‘ड्राइविंग लाइसेंस’की रीमेक है। फिल्म सेल्फी में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।फिल्म सेल्फी 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सियासी मीयार की रिपोर्ट