Wednesday , January 1 2025

अपने शौक के हिसाब से चुनें ये ऑफबीट करियर…

अपने शौक के हिसाब से चुनें ये ऑफबीट करियर…

स्कूल और कॉलेज के बाद छात्रों के लिए एक मुश्किल दौर आता है जब उन्हें अपने करियर की दिशा और दशा तय करनी होती है। ऐसे में बच्चे अक्सर अपने शौक को छोड़कर ऐसा क्षेत्र चुनते हैं जिसमें वे अच्छा पैसा कमा सकें और उनका भविष्य सुरक्षित हो। आइए, आपको कुछ ऐसे ऑफबीट करियर के बारे में बताते हैं जिसमें आप पैसा भी कमा सकते हैं और अपना शौक भी पूरा कर सकते हैं।

टैटू आर्टिस्ट
आप भी आते-जाते कई लोगों के शरीर पर टैटू जरूर देखते होंगे। ये अलग-अलग डिजाइन और कलर की होती हैं। टैटू की इसी लोकप्रियता ने टैटू आर्टिस्ट की मांग भी बढ़ा दी है। अपने हुनर के हिसाब से आप एक हजार रुपये प्रति टैटू से लेकर 10 हजार रुपये प्रति टैटू तक कमा सकते हैं।

आइसक्रीम टेस्टर
आइसक्रीम खाने के लिए आमतौर पर आपको पैसे देने होते हैं। लेकिन आइसक्रीम खाने के आपको पैसे मिलें तो आप क्या कहेंगे। इस जॉब में आपको अलग-अलग आइसक्रीम की गुणवत्ता चेक करनी होती है। फूड साइंटिस्ट या फ्लेवरलॉजिस्ट को नए-नए फ्लेवर डिस्कवर करने का भी मौका मिलता है।

ग्रीटिंग कार्ड राइटर
क्या कभी आपने सोचा है कि ग्रीटिंग कार्ड्स पर जिन लाइनों को पढ़कर आप मुस्कुरा देते हैं उन लाइनों को लिखता कौन है। आप कई मौकों पर अपने चाहने वालों को अपने मन से ही कुछ प्यारी लाइनें लिखते होंगे। अगर इस काम में आप माहिर हैं तो इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं।

पेट ग्रूमिंग
अगर आपको पालतू जानवरों से प्यार है तो यह जॉब आपके लिए है। आपको इन क्यूट जानवरों के साथ समय बिताना है, उनके स्वास्थ्य की देखभाल करना है और उनके लुक्स का ध्यान रखना है। शुरुआत में इस काम के लिए आप 3-5 लाख प्रति साल कमा सकते हैं। आप चाहें तो अपना पेट ग्रूमिंग स्टूडियों भी खोल सकते हैं।

विडियो गेम टेस्टर
अक्सर आप अपने काम से समय निकालकर विडियो गेम्स खेलते होंगे। लेकिन आपका काम ही विडियो गेम खेलने का हो तो क्या बात है। अपनी क्रिएटिविटी और टेक्लॉलजी की मदद से आपको एक्साइटिंग विडियो गेम्स बनाने होंगे और उनमें आने वाली दिक्कतों को दूर करना होगा।

वॉइस ओवर आर्टिस्ट
इन दिनों रेडियो के बढ़ते जाल के कारण इन लोगों की डिमांड भी बढ़ी है। आजकल इसके लिए प्रफेशनल कोर्स भी उपलब्ध हैं।

कार्टूनिस्ट
आपने कभी सोचा था कि बचपन में कॉपी के पीछे बनाने वाली ड्रॉइंग को आप अपना करियर बना सकते हैं। कॉमिक बुक, अखबार के कॉलम और वेबसाइट्स पर कार्टून के बढ़ते हिस्से के कारण आजकल कार्टूनिस्ट के लिए भी अच्छे मौके हैं। आप फ्रीलांस कार्टूनिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं या फिर किसी संस्थान से जुड़कर भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।

सियासी मीयार की रिपोर्ट