बड़ी काम की वॉट्सऐप ट्रिक, बचाएगी डेटा और फोन की स्टोरेज भी..
इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप इतना पॉप्युलर हो चुका है कि इसका इस्तेमाल अब 1 बिलियन से भी ज्यादा लोग करते हैं। इसके कई फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं। वॉट्सऐप हमारे स्मार्टफोन की दो चीजों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करता है। वह है फोन का स्टॉरेज और इंटरनेट डेटा। दिन भर आपके पास आने वाले फोटोज और विडियोज फोन का स्टॉरेज तो घेरते ही हैं, साथ ही डेटा को भी खत्म कर देते हैं। हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी वॉट्सऐप Trick जिसके जरिए आप फोन का डेटा और स्टॉरेज दोनों बचा सकते हैं।
ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए
- अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप ऐप ओपन करें।
- टॉप-राइट कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद सेटिंग्स में जाएं।
- अब डाटा एंड स्टोरेज यूसेज विकल्प में जाएं।
- यहां मीडिया ऑटो डाउनलोड विकल्प में ऑटो डाइनलोड ऑप्शन को बंद कर दें।
- इसके बाद आप जिस तस्वीर को चाहेंगे वही डाउनलोड होगी।
आईओएस यूजर्स के लिए
- अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप ऐप ओपन करें।
- बॉटम-राइट कॉर्नर में दिए गए सेटिंग्स आईकन पर क्लिक करें।
- अब डाटा एंड स्टोरेज यूसेज विकल्प में जाएं।
- यहां मीडिया ऑटो डाउनलोड विकल्प में ऑटो डाइनलोड ऑप्शन को बंद कर दें।
- सियासी मीयार की रिपोर्ट