Sunday , December 29 2024

घायल को अस्पताल पहुंचाया फिर ले भागा उसका बाइक और मोबाइल..

घायल को अस्पताल पहुंचाया फिर ले भागा उसका बाइक और मोबाइल..

ग्रेटर नोएडा,। सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के बाद उसकी बाइक व मोबाइल लेकर फरार हुए आरोपी को थाना सेक्टर-142 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से बाइक व मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि गत 10 फरवरी को एक्सप्रेस-वे पर बाइक सवार एक व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वहां से गुजर रहा एक व्यक्ति उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा। घायल को डॉक्टर के पास छोड़कर वह व्यक्ति उसकी बाइक व मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सेक्टर-144 मेट्रो स्टेशन के पास से केतन महाशय पुत्र सुरेंद्र महाशय निवासी ग्राम चिपयाना खुर्द को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से पीड़ित के अपाचे बाइक व मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

सियासी मियार की रिपोर्ट