Saturday , December 28 2024

पति को प्रेमी ने भेज दिए अश्लील फोटो…

पति को प्रेमी ने भेज दिए अश्लील फोटो…

ग्रेटर नोएडा, थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने बलात्कार के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपनी प्रेमिका के पति को उसके अश्लील फोटो भेज दिए थे। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पटना बिहार निवासी आकाश तेजस्वी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एक महिला ने गत दिनों बलात्कार सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आकाश तेजस्वी ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में पढ़ता था। इस दौरान उसकी अपनी सहपाठी छात्रा से दोस्ती हो गई।

सियासी मियार की रिपोर्ट