मकान मालिक से किराएदार बोला- तुम्हारी 6 वर्षीय बेटी के साथ मैंने रेप किया, अगर इज्जत प्यारी है तो…..
ग्रेटर नोएडा, । थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक उसके यहां किराएदार के रूप में रहे एक व्यक्ति उसकी 6 वर्ष की बेटी की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी की मांग कर रहा है।
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति होम इंटीरियर का काम करता है। उसके पास 4 साल पहले बिहार निवासी हमद काम करता था। अहमद पीड़ित के घर में ही किराए पर रहता था और 14 फरवरी को वह काम छोड़कर चला गया। उन्होंने बताया कि अहमद ने पीड़ित को फोन करके धमकी दी है कि उसकी 6 साल की बेटी के साथ उसने बलात्कार किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने बच्ची का इस दौरान अश्लील वीडियो बनाने का दावा किया है और उसे वायरल करने की धमकी दे रहा है। आरोपी द्वारा किए जा रहे फोन की रिकॉर्डिंग करके पीड़ित ने थाना पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट