ओमान में भारतीय गायक मोहम्मद वकील सम्मानित..
मस्कट, 26 फरवरी। भारत के प्रसिद्ध गजल और पार्श्व गायक मोहम्मद वकील को मस्कट (ओमान) में द प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया। 24 फरवरी को आयोजित ‘द डेजर्ट स्टोरीज अवार्ड समारोह’ में उन्होंने यह पुरस्कार मुख्य अतिथि भारतीय राजदूत एचई अमित नारंग और सैय्यद मोहम्मद बिन सलीम बिन अली सैय्यद ने प्रदान किया। फिल्म वीर जारा में आया तेरे दर पर दीवाना… जैसे गीतों को अपनी आवाज से यादगार बनाने वाले मोहम्मद वकील सारेगामा के पहले सीजन के मेगा फाइनल के विजेता भी हैं। पुरस्कार मिलने के बाद वकील ने इस पल को यादगार बताया। उन्होंने कहा- मैं भारत की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त कर रहा हूं। मुझे भारतीय होने पर गर्व है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट