अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी में भूकंप से हिली धरती..
काबुल/पोर्ट मोर्सबी, 26 फरवरी। अफगानिस्तान में शनिवार आधीरात बाद भूकंप के झटके महसूस होने से दहशत फैल गई। हालांकि इसकी तीव्रता कम होने से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रात 02:14 बजे अफगानिस्तान के फैजाबाद से 273 किलोमीटर पूर्व उत्तर पूर्व में यह भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 तीव्रता मापी गई।
उधर, पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन क्षेत्र में भी रविवार को धरती हिलने से लोग घबरा गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अधिकारियों ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं हो सकी है। भूकंप का केंद्र जमीन से 65 किलोमीटर की गहराई में था।
सियासी मीयार की रिपोर्ट