नेहा राज का गाना 'होली ना भावता' हुआ रिलीज..
मुंबई, 26 फरवरी । वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स होली का मजा दोगुना करने के लिए रोजाना एक से एक भोजपुरी गाने लेकर आ रही है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यू-ट्यूब चैनल से नया गाना ‘होली ना भावता’ रिलीज किया गया है, जिसे भोजपुरी की बहुत ही टेलेंटेड सिंगर नेहा राज ने गाया है।
नेहा राज ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बना ली है। इस होली गीत को नेहा ने अपनी खास शैली में गाया है, जिसमें नवोदित अभिनेत्री रितु चौहान ने परफॉर्म किया है। गाने में रितु चौहान ने अपनी खूबसूरती से हर किसी का मन मोह लिया है। वे गाने में अपने एक्सप्रेशन से बड़ी से बड़ी अभिनेत्री को मात दे रही हैं।
गाने में रंगों से सराबोर बैकग्राउंड में डांसरों के साथ रितु ने गज़ब के लटके-झटके दिखाए हैं। होली ना भावता को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने प्रस्तुत किया है। इसके लेखक सुभदायल सोहरा हैं। इसका म्यूजिक नीलेश शर्मा ने दिया। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसका निर्देशन रवि पंडित ने किया है। कोरियोग्राफर विशाल गया हैं और गाने को एडिट दीपक पंडित और डीआई कॉलरिस्ट रोहित सिंह ने किया है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट