Wednesday , January 8 2025

ब्रह्मास्त्र-2 जल्द बनाना चाहते हैं अयान मुखर्जी..

ब्रह्मास्त्र-2 जल्द बनाना चाहते हैं अयान मुखर्जी..

मुंबई, । बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक अयान मुखर्जी अपनी सुपरहिट फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन-शिवा का दूसरा पार्ट जल्द बनाना चाहते हैं।

अयान मुखर्जी ने रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों को लेकर ब्रह्मास्त्र पार्ट वन-शिवा बनायी थी।इस फिल्म को बनने में करीब 10 सालों का समय लग गया। अयान मुखर्जी ब्रह्मास्त्र-2 जल्द बनाना चाहते हैं। अयान मुखर्जी ने बताया कि वह अपनी इस फिल्म के दूसरे पार्ट का काम जल्द से जल्द खत्म करने का मन बना रहे हैं।अयान का मानना है कि यदि वह दूसरे पार्ट को बनाने में 10 साल जितना समय लगाएंगे, तो उनकी फिल्म फिल्म देखने कोई नहीं आएगा।

अयान मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, कुछ समय में फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी। मैं 100 % दावा करता हूं कि यह पिछले दस सालों में बनी फिल्म से जल्दी और बेहतर होगी।हम जल्द से जल्द फिल्म का काम पूरा करना चाहेंगे।

सियासी मियार की रिपोर्ट