तीन अपराधियों पर पुरस्कार, एसएसपी ने की घोषणा.
गोरखपुर, । गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने तीन अपराधियों पर इनाम घोषित किया है। ये काफी दिनों से फरार चल रहे हैं। इन अपराधियों में दो पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया है जबकि एक अपराधी पर 15 हजार रुपये इनाम घोषित हुआ है।
जिन अपराधियों पर इनाम घोषित हुआ है उनमें विपिन पासवान पुत्र अछैवर पासवान, निवासी दक्षिणी टोला, थाना खोराबार शामिल है। इस पर अपराध संख्या 881/22 में यूपी गैंगेस्टर की धारा 3(1) के तहत थाना कैण्ट में अपराध पंजीकृत है। यह काफी दिनों से फरार चल रहा है। इसे दबोचने के लिये अब 15 हजार रूपये का इनामिया घोषित किया गया है। इसके आलावा खोराबार थाना क्षेत्र की महिला अपराधी प्रमिला सिंह पत्नी सुनील सिंह उर्फ सुनील चौधरी, निवासी खोराबार उर्फ सूबाबाजार भी इनामिया अपराधी घोषित हुई है। इस पर दस हजार रुपये इनमा घोषित हुआ है। यह मुक़दमा अपराध संख्या 790/22 में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471, 447 में थाना कैण्ट से फरार चल रही है।
तीसरा इनामिया अपराधी विशाल मिश्रा पुत्र रविन्द्र मिश्र है। कमता निवासी यह अपराधी थाना कोठीभार, जिला महराजगंज का रहने वाला है। यह वर्तमान में मुक़दमा अपराध संख्या 108/22 में भारतीय दंड विधान की धारा 419, 420, 467, 468, 471 में थाना कैण्ट गोरखपुर में फरार चल रहा है। इसकी गिरफ्तारी के 10 हजार रूपये का पुरस्कार एसएसपी ने घोषित किया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट