पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने बॉन्ड के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी.
नई दिल्ली, 24 मार्च । सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर बॉन्ड जारी कर 600 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है।
कंपनी ने शुक्रवार को बीएसई को भेजी एक सूचना में कहा कि बांड के लिए निदेशकों की समिति ने 24 मार्च, 2023 को हुई अपनी बैठक में असुरक्षित, गैर-परिवर्तनीय, गैर-संचयी, प्रतिदेय, कर योग्य पावरग्रिड बॉन्ड्स-एलएक्सएक्सआईआई (72वें) निर्गम को जारी करने की मंजूरी दी। निर्गम के तहत निजी नियोजन के आधार पर 600 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगे।”
निर्गम का कुल आकार 600 करोड़ रुपये है। इसमें निर्गम का मूल आकार 100 करोड़ रुपये और 500 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प होगा। इस निर्गम को एनएसई या बीएसई या दोनों पर सूचीबद्ध किया जाएगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट