Sunday , January 5 2025

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.1 आंकी गई..

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.1 आंकी गई..

रायपुर, 24 मार्च । सूरजपुर और सरगुजा जिले में शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 आंकी गई है और इसका केन्द्र सूरजपुर के भटगांव से 11 किमी की दूरी पर था। भूकंप के झटके महसूस होने से लोग घरों से बाहर निकल गए।

सूरजपुर और सरगुजा जिले में शुक्रवार की सुबह सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके से लोगों में दहशत फैल गई। घरों के दरवाजे, खिड़कियां और पंखे हिलने से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 4.1 आंकी गई है।

गिरजापुर में 2 से 3 सेंकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। अम्बिकापुर, रामानुज नगर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। सरगुजा जिले के कई क्षेत्रों में भी भूकंप के तेज झटके लोगों ने महसूस किये।अंबिकापुर निवासी डॉ.रविंद्र नाथ ने बताया कि सुबह 10. 28 पर तेज झटके लगे। मकान की खिड़कियां और छत पर लटके पंखे हिलने लगे। कंपन कुछ सेकंड तक ही रहा। लोग घबरा कर घरों से बाहर निकल आए।

सियासी मियार की रिपोर्ट