Sunday , December 29 2024

रालोद के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सहित छह गिरफ्तार.

रालोद के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सहित छह गिरफ्तार.

मुरादनगर। चेक बाउंस के मामले में फरार चल रहे रालोद के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। एसीपी सदर निमिष पाटिल ने बताया कि कमिश्नर व डीसीपी ग्रामीण के आदेश पर वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि इस मामले में जलालपुर रोड निवासी अरुण शर्मा के अलावा राजीव निवासी गांव भिक्कनपुर, देवेन्द निवासी गांव खिमावती, उदयवीर निवासी गांव सलेमाबाद, सोहेब निवासी निवासी पठानान कॉलोनी व मसीउल्लाह निवासी गांव जहांगीरपुर मोदीनगर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। बता दे कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अरुण शर्मा रालोद के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष है। वह कई माह से पुलिस को चकमा देते आ रहे थे।

सियासी मियार की रिपोर्ट