कांग्रेस नेता राहुल गांधी माउंट आबू पहुंचे..
जयपुर, । कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू पहुंचे। वे यहां पार्टी के एक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी माउंट आबू में कांग्रेस के सर्वोदय संगम शिविर में शामिल होने के लिए आए हैं।
इससे पहले राहुल गांधी दिल्ली से उदयपुर के डबोक हवाईअड्डा पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल की अगवानी की। वहां से वे हेलीकॉप्टर से माउंट आबू पहुंचे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट