इमरान खान को ‘चार से पांच दिन’ भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी की हिरासत में रखे जाने की संभावना : रिपोर्ट…
इस्लामाबाद, 10 मई । भ्रष्टाचार के एक मामले में मंगलवार को नाटकीय रूप से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘‘चार से पांच दिन’’ के लिए देश की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी की हिरासत में रखा जा सकता है और उन्हें एक जवाबदेही अदालत के समक्ष पेश किए जाने की संभावना है। मीडिया में जारी एक खबर में बुधवार को यह दावा किया गया।
इमरान को मंगलवार को देश के अर्धसैनिक बलों ने उस समय गिरफ्तार कर लिया था, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में मौजूद थे। इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के समर्थकों ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किए।
इमरान की पार्टी ने दावा दिया है कि सुरक्षा बलों और पीटीआई के बीच हिंसक झड़पों में देश के विभिन्न हिस्सों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए।
समाचार पत्र ‘डॉन’ ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के एक सूत्र के हवाले से बताया कि इमरान को बुधवार को जवाबदेही अदालत के सामने पेश किया जाएगा। सूत्र ने कहा, ‘‘हम उन्हें कम से कम चार-पांच दिन हिरासत में रखने का पूरा प्रयास करेंगे।’’
राष्ट्रीय जवाबदेही अध्यादेश, 1999 में किए गए नए संशोधनों के तहत, किसी भी अदालत द्वारा मंजूर की गई शारीरिक हिरासत की अवधि 90 दिन से घटाकर 14 दिन कर दी गई है। सूत्र ने कहा, ‘‘हम अदालत से अधिकतम 14 दिन की हिरासत की अनुमति देने का अनुरोध करेंगे।’’
पूर्व क्रिकेटर की गिरफ्तारी से एक दिन पहले पाकिस्तान की सेना ने आरोप लगाया था कि इमरान खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं।
सूत्र ने पीटीआई प्रमुख की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इमरान को एनएबी के रावलपिंडी/इस्लामाबाद क्षेत्रीय मुख्यालय में ‘‘आरामदायक माहौल’’ में हिरासत में रखा गया है और उनके साथ ‘‘कठोर व्यवहार’’ नहीं किया जाएगा, बल्कि उनसे मामले में उनकी संलिप्तता और मौद्रिक लाभ प्राप्त करने के आरोपों को लेकर केवल पूछताछ की जाएगी। ब्यूरो ने एक आधिकारिक बयान में इमरान के खिलाफ मामले का ब्योरा भी दिया है।
एनएबी के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया था कि इमरान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है, जो पंजाब प्रांत के झेलम जिले के सोहावा क्षेत्र में 2019 में सूफीवाद के लिए अल-कादिर विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित है। इमरान के खिलाफ एक मई को जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट में कहा गया है कि उन पर भ्रष्टाचार और भ्रष्ट आचरण का आरोप है।
इस्लामाबाद पुलिस ने महानिरीक्षक (आईजी) अकबर नासिर इमरान के हवाले से एक संक्षिप्त बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि इमरान को उस मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें आरोप है कि बहरिया टाउन ने पीटीआई अध्यक्ष एवं उनकी पत्नी बुशरा बीबी के स्वामित्व वाले अल-कादिर ट्रस्ट को 53 करोड़ रुपये की जमीन आवंटित की थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट