Sunday , December 29 2024

उत्तर प्रदेश : मत पेटिकाओं की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत..

उत्तर प्रदेश : मत पेटिकाओं की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत..

कौशांबी (उत्तर प्रदेश), जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका परिषद स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना स्थल पर रखी गई मत पेटिकाओं की सुरक्षा में तैनात एक हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कौशांबी के अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया, ‘‘हेड कांस्टेबल राजीव सिंह (46) की ड्यूटी भरवारी नगर पालिका परिषद के भवंस मेहता महाविद्यालय में मत पेटिकाएं रखने के लिए बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगाई गई थी। वह परिसर में ही रह रहे थे।’’

उन्होंने बताया, ‘‘सिंह बुधवार की शाम पांच बजे से ही लापता थे और आज दिन में करीब 11 बजे उनका शव महाविद्यालय के परिसर में पड़ा मिला।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच में पता चला है कि वह महाविद्यालय भवन की छत पर गए हैं लेकिन नीचे नहीं आए हैं।

उन्होंने आशंका जताई कि राजीव सिंह शायद पैर फिसलने की वजह से छत से गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गयी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

सियासी मियार की रिपोर्ट