Thursday , January 2 2025

पाकिस्तान में हालात पर अमेरिका की करीबी नजर : बाइडन प्रशासन..

पाकिस्तान में हालात पर अमेरिका की करीबी नजर : बाइडन प्रशासन..

वाशिंगटन, 12 मई अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका, पाकिस्तान में करीब से नजर रखता रहेगा। उसने इस बात को दोहराया कि वह किसी एक के पक्ष में नहीं है।

अमेरिकी प्रशासन की यह टिप्पणी भ्रष्टाचार के एक मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद आई है, जिसके कारण देश के मुख्य शहरों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए और अनियंत्रित समर्थकों को रोकने के लिए सेना को बुलाया गया।

विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम पाकिस्तान में स्थिति की बारीकी से निगरानी करते रहेंगे और जैसा कि अमेरिका ने पहले कहा है कि हम किसी एक के पक्ष में नहीं है। हम एक सुरक्षित और समृद्ध पाकिस्तान के पक्ष में है। यही अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों के हित में है और हम दुनिया भर में लोकतांत्रिक सिद्धांतों और कानून के शासन का सम्मान करने का आह्वान करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिका का कोई पसंदीदा उम्मीदवार या पसंदीदा राजनीतिक दल नहीं है और यह सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में किसी भी सरकारी तंत्र से संबंधित है।

पटेल ने कहा, ‘‘एक समृद्ध और मजबूत, लोकतांत्रिक पाकिस्तान अमेरिकी हितों के लिए महत्वपूर्ण है। यह कभी नहीं बदलेगा।’’

पटेल ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इनमें से कुछ क्षेत्रों जैसे कि प्रेस की स्वतंत्रता, मानवाधिकार, उसी प्रकृति की अन्य चीजों की बात करें तो हमने न केवल पाकिस्तान में बल्कि अन्य देशों में भी अपने समकक्षों के साथ इन मुद्दों को उठाया है, क्योंकि इनके संदर्भ में हमारा अपना दृष्टिकोण है।’’

सियासी मियार की रिपोर्ट