पाकिस्तान : अदालत कक्ष में नारेबाजी, इमरान की जमानत याचिका पर सुनवाई थोड़ी देर के लिए स्थगित..
इस्लामाबाद, 12 मई । इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की एक विशेष पीठ ने अदालत कक्ष में एक वकील की नारेबाजी के बीच भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को कुछ देर के लिए स्थगित कर दी। मीडिया में आयी खबरों में यह जानकारी दी गयी है।
खान (70) कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े 11 बजे अदालत पहुंचे और उन्होंने बायोमीट्रिक पहचान प्रक्रिया तथा अन्य औपचारिकताएं पूरी कीं।
मीडिया में आयी खबर के अनुसार, न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब और न्यायमूर्ति समन रफात इम्तियाज की विशेष खंठपीठ ने पूर्व प्रधानमंत्री की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू की। सुरक्षा कारणों से सुनवाई करीब दो घंटे की देरी से शुरू हुई।
‘जियो न्यूज’ के अनुसार, एक वकील द्वारा नारे लगाए जाने के बीच दोनों न्यायाधीश अदालत कक्ष से बाहर चले गए। नाराज न्यायाधीशों ने बाद में कहा कि सुनवाई शुक्रवार की नमाज के बाद फिर शुरू होगी।
‘डॉन न्यूज’ की खबर के मुताबिक, इमरान के वकीलों ने चार अतिरिक्त अर्जियां दाखिल कीं जिनमें उच्च न्यायालय से इमरान के खिलाफ सभी मामलों को संबद्ध किए जाने तथा प्राधिकारियों को उनके खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारियां उपलब्ध कराने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है।
खान को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा उनके खिलाफ एक गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के बाद अल-कादिर मामले में मंगलवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से गिरफ्तार किया गया था।
अर्द्धसैनिक रेंजर्स द्वारा उनकी गिरफ्तारी किए जाने के बाद पूरे पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे जिसके चलते इस्लामाबाद के साथ ही पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में सेना तैनात करनी पड़ी। उच्च न्यायालय ने उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखा था लेकिन उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को खान को बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी को ‘गैर कानूनी’ करार दिया और उन्हें तत्काल रिहा करने का आदेश दिया। उसने पुलिस को खान को उच्चतम न्यायालय की सुरक्षा में रखने तथा सुबह 11 बजे उच्च न्यायालय में पेश करने का निर्देश दिया था।
टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में अदालत परिसर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस और रेंजर्स अधिकारी तैनात दिखे तथा प्रवेश द्वार के सामने कंटीले तार लगे नजर आए। उच्च न्यायालय के बाहर के फुटेज में कई वकील खान के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए नारेबाजी करते दिखे।
इससे पहले, खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने एक संदेश में अपने समर्थकों से सुबह 10 बजे खान के भाषण के लिए जी-13 इलाके में पहुंचने को कहा जो उच्च न्यायालय परिसर से ज्यादा दूर नहीं है। इसमें कहा गया है कि पार्टी के नेता अदालत में पेश होने से पहले भाषण दे सकते हैं क्योंकि उन्हें उच्च न्यायालय से राहत मिलने का भरोसा नहीं है।
इस्लामाबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात एक बयान जारी कर कहा कि राजधानी में धारा 144 अब भी लागू है और राजनीतिक कार्यकर्ताओं से ‘‘कानूनी प्रक्रिया में बाधा’’ न डालने का अनुरोध किया जाता है।
उसने ट्वीट किया, ‘‘इस्लामाबाद में कल प्रदर्शनों का आह्वान करने वाले लोगों से हम शांति भंग न करने का अनुरोध करते हैं।’’ उसने कहा कि जनता को भड़काने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उच्चतम न्यायालय ने इस्लामाबाद पुलिस को पूर्व प्रधानमंत्री खान की सुरक्षा के लिए उचित बंदोबस्त करने का भी आदेश दिया था।
शुक्रवार को पूर्व संघीय मंत्री शिरीन मजारी समेत खान की पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार किया गया।
मजारी की बेटी और वकील इमान हाजिर मजारी ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें सादे कपड़े पहले लोग पूर्व मंत्री को गिरफ्तार करने के लिए जबरन उनके घर में घुसते दिखाई दे रहे हैं।
इससे पहले असद उमर, फवाद चौधरी, शाह महमूद कुरैशी, अली मोहम्मद खान और सीनेटर एजाज चौधरी समेत पीटीआई के कई शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है।
खान के अलावा इन सभी नेताओं को लोक व्यवस्था के रखरखाव की धारा तीन के तहत गिरफ्तार किया गया है।
खान की पार्टी के अनुसार, पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. यास्मीन राशिद को भी गिरफ्तार किया गया है।
पूर्व प्रधानमंत्री ने दो दिन व्यापक पैमाने पर हिंसा होने के बाद अपने समर्थकों से शांत रहने की गुजारिश की है।
सियासी मियार की रिपोर्ट