Thursday , January 9 2025

आतंकी साजिश मामला: एनआईए ने जम्मू कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर मारे छापे…

आतंकी साजिश मामला: एनआईए ने जम्मू कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर मारे छापे…

श्रीनगर, । राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने आतंकी साजिश के एक मामले की जांच के सिलसिले में जम्मू कश्मीर के कई जिलों में अनेक स्थानों पर सोमवार को छापे मारे।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग जिलों में छापे मारे गए। छापे के संबंध में अभी विस्तार से जानकारी नहीं मिल सकी है।

गौरतलब है कि एनआईए ने अदालत के आदेश के बाद गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम के तहत कश्मीर में तीन आरोपियों की संपत्तियां पिछले सप्ताह कुर्क की थीं।

सियासी मियार की रिपोर्ट