Friday , January 10 2025

सरकार ने ए के जैन को पीएनजीआरबी का नया चेयरमैन बनाया..

सरकार ने ए के जैन को पीएनजीआरबी का नया चेयरमैन बनाया..

नई दिल्ली, 16 मई सरकार ने अनुभवी नौकरशाह और गैस क्षेत्र के विशेषज्ञ अनिल कुमार जैन को तेल और गैस क्षेत्र की नियामक संस्था पीएनजीआरबी का नया चेयरमैन बनाया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) के नए चेयरमैन के रूप में जैन की नियुक्ति को मंजूरी दी। वह पिछले साल अक्टूबर में कोयला सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे।

एसीसी ने अनिल कुमार जैन की नियुक्ति के लिए खोज समिति की सिफारिशों के आधार पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी। बिहार में जन्मे जैन 1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट