ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेत, डेट सीलिंग डील की उम्मीद से बाजार में जोश..
नई दिल्ली, 18 मई। ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका में डेट सीलिंग की डील पक्की हो जाने की उम्मीद की वजह से ग्लोबल मार्केट में जोश नजर आ रहा है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक 1 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ बंद हुए। हालांकि यूरोपीय बाजार का रुख मिला-जुला रहा। एशियाई बाजारों में भी आज जोरदार तेजी की स्थिति बनी हुई है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डाओ जोंस 408.63 अंक यानी 1.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ 33,420.77 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.19 प्रतिशत की छलांग लगाकर 4,158.77 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 157.51 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,500.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
जानकारों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रिपब्लिकन सांसदों के बीच डेट डिफॉल्ट के खतरे से बचने के लिए डेट डीलिंग को लेकर कल हुई बातचीत को सकारात्मक बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि रिपब्लिकन सांसदों ने बाइडेन को इस मसले पर सरकार का साथ देने का भरोसा दिलाया है। इस तरह डेट सीलिंग को लेकर दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की उम्मीद बन गई है। ऐसा होने से अमेरिका के लिए डेट डिफॉल्टर होने का खतरा टलता हुआ नजर आ रहा है। इस खबर से अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान लगातार जोश की स्थिति बनी रही। जिसका परिणाम वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांकों में आई तेजी के रूप में नजर आया।
अमेरिकी बाजार से मिल रही सकारात्मक खबरों के बावजूद यूरोपीय बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दबाव की स्थिति बनी रही। ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका के कारण यूरोपीय बाजार मिलाजुला कारोबार करके बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.36 प्रतिशत टूटकर 7,723.23 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,399.44 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर डीएएक्स इंडेक्स 0.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,951.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिकी मार्केट की तेजी का असर आज एशियाई बाजारों पर भी साफ साफ नजर आ रहा है। भारत के अलावा एशिया के 9 बाजारों में से 8 बाजारों में आज तेजी का रुख बना हुआ है। जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में आज कारोबार नहीं हो रहा है। एसजीएक्स निफ्टी फिलहाल 71.50 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,303.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 429.13 अंक यानी 1.43 प्रतिशत की छलांग लगाकर 30,522.72 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। हैंग सेंग इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 258.76 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,819.33 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 184.70 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,109.99 अंक के स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है।
इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,180.14 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,507.66 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.59 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,531.69 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.78 प्रतिशत मजबूत होकर 3,309.98 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट