मिस रीटा बन मस्तराम के होश उड़ा चुकी है केनिशा..
मुंबई, 18 मई । वेब सीरिज मस्तराम, हंसमुख और रक्तांचल में नजर आ चुकी एक्ट्रेस केनिशा अवस्थी को उनके बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है। केनिशा अवस्थी ने मस्तराम के एक एपिसोड में ग्लैमरस और बोल्ड टीचर मिस रीटा का किरदार निभाया था। इस रोल में केनिशा ने बोल्डनेस की सारी हदें पार करते हुए एक्टर राजाराम यानी अंशुमान झा के साथ बेहद इंटीमेट सीन्स दिए थे। केनिशा अब एक बार फिर बोल्ड अवतार में नजर आने वाली हैं। केनिशा अवस्थी जल्द ही अपकमिंग वेब सीरीज द कैंसर बिच में नजर आने वाली हैं। इसके डायरेक्टर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विकास बहल हैं। इस सीरिज में लीड किरदार गुल पनाग ने निभाया है। उनके अलावा वैभव राज गुप्ता, नम्रता शाह, समृद्धि दीवान, इशिता अर्जुन और नवीन बावा ने भी काम किया है। अपने रोल को लेकर केनिशा ने एक इंटरव्यू में कहा था-मैं इस सीरिज का हिस्सा बनकर बेहद खुश और खुद को सम्मानित और सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं। विकास बहल लाजवाब डायरेक्टर और इंसान हैं। मेरे लिए इस फिल्म की शूटिंग का अनुभव गजब का रहा है। बता दें कि केनिशा अवस्थी मशहूर बॉलीवुड सिंगर सपना अवस्थी की बेटी हैं। सपना अवस्थी ने परदेसी-परदेसी, छैंया-छैंया, बन्नो तेरी अंखिया सुरमेदानी जैसे मशहूर गाने गाए हैं। वहीं, उनकी बेटी अब एक्टिंग में किस्मत आजमा रही है। केनिशा अवस्थी पहली बार वेब सीरीज हंसमुख में नजर आई थीं। इस सीरीज में उनके साथ वीर दास, रणवीर शौरी और रवि किशन जैसे एक्टर्स ने काम किया था। इसके बाद केनिशा अवस्थी को एमएक्स प्लेयर की सबसे बोल्ड वेब सीरीज मस्तराम में काम किया। इस सीरीज में उन्होंने टीचर मिस रीटा का रोल निभाया। इस किरदार में केनिशा ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दीं बता दें कि केनिशा अवस्थी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने बायो में खुद को सिंगर, कम्पोजर, एक्टर और कंटेंट क्रिएटर बताया है। इंस्टाग्राम पर केनिशा के 8.4 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं, केनिशा 1491 लोगों को फॉलो करती हैं। केनिशा अवस्थी म्यूजिक एलबम जुनून में भी नजर आ चुकी हैं। जुनून एक लव सॉन्ग है, जिसे खुद केनिशा ने ही गाया है। इस गाने के बोल और म्यूजिक भी केनिशा अवस्थी ने ही दिए हैं। केनिशा अवस्थी अपनी हॉट अदाओं के लिए सुर्खियों में रहती हैं। कुछ महीनों पहले केनिशा एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां उनका बोल्ड अंदाज काफी सुर्खियों में रहा था। इस दौरान केनिशा ब्लैक कलर की डीप नेक ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। इस ड्रेस में केनिशा अवस्थी ने अपनी कर्वी फिगर को डेयरिंग अंदाज में फ्लॉन्ट किया था। बता दें कि इस इवेंट में केनिशा ने अपने लुक को न्यूड शेड मेकअप और शानदार हेयरस्टाइल के साथ कम्प्लीट किया था। बता दें कि केनिशा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें बोल्ड सीन से कोई परहेज नहीं है। केनिशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी एक से बढ़कर एक बोल्ड तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं।