Wednesday , January 8 2025

नशे में धुत होकर इंटिमेट सीन करती थी ये एक्ट्रेस, मां से लगता था डर!.

नशे में धुत होकर इंटिमेट सीन करती थी ये एक्ट्रेस, मां से लगता था डर!.

मुंबई, 20 मई। नायरा बनर्जी तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनके करियर की शुरुआत साउथ फिल्म इंडस्ट्री से हुई थी लेकिन हिंदी फिल्मों में भी उनका नाम चर्चा में रहा है. खासतौर पर साल 2016 में आई वन नाइट स्टैण्ड में उनके काम ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दरअसल नायरा ने इस फिल्म में काफी बोल्ड सीन दिए थे. इन सीन्स की वजह से उनका नाम चर्चा में रहा था…हालांकि ये सीन शूट करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. नायरा ने जब बोल्ड सीन शूट करने से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए तो लोग हैरान रह गए कि उन्हें स्क्रीन पर कंफर्टेबल दिखने के लिए ये सब करना पड़ा. नायारा ने बताया कि फिल्म में उन्हें इंटिमेट सीन करने थे. सीन सुनते वक्त तो उन्हें सब कुछ नॉर्मल ही लगा लेकिन जब शूटिंग की बारी आई तो वे नर्वस हो गईं. उन्हें पूरी क्रू के सामने बोल्ड सीन देने और वो एक्सप्रेशन और मूड लाने में दिक्कत आने लगी. नायरा अपनी नर्वसनेस से परेशान होने लगीं. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कौनसी तरकीब अपनाई जाए कि सीन भी ओके हो जाए और वह कंफर्टेबल भी रहें. काफी दिमाग चलाने के बाद उन्हें शराब की याद आई.जी हां सुनने में अटपटा जरूर लग रहा होगा लेकिन नायरा ने वाकई इंटिमेट सीन्स के दौरान नर्वस ना दिखने के लिए शराब का सहारा लिया था. उन्होंने बताया कि इन सीन की शूटिंग से पहले वह शराब पीती थीं और उसी के नशे में शूटिंग शुरू करती थीं. इसके बाद उनके दिमाग से वो खयाल निकल जाते थे जो उन्हें पहले आते थे. वह सेट पर मौजूद लोगों की वजह से तो अनकंफर्टेबल होती ही थीं उन्हें यह भी डर रहता था कि मां उन्हें घर से ना निकाल दें.इस घबराहट से बचने के लिए नायरा ने नशे का सहारा लिया और शूटिंग पूरी होने के बाद क्रू मेंबर उनका नशा उतारने के लिए नींबू पानी दिया करते थे. जरा सोचिए क्या सीन है….शूटिंग के लिए एक्ट्रेस टल्ली और फिर होश में आने के लिए नींबू पानी का डोज.|

सियासी मियार की रिपोर्ट