नाबालिग लड़की के अपहरण और शादी का मामला: पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद किया..
भदोही (उप्र), भदोही जिले के औराई क्षेत्र में 16 साल की लड़की का अपहरण कर उससे शादी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारा और किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश्वर प्रभात सिंह ने सोमवार को बताया कि 12 मार्च को औराई थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बेटी को अगवा कर उससे शादी करने के मामले में शनिवार को सूरज नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने रविवार शाम को रैमलपुर गाँव में आरोपी के घर से किशोरी को बरामद कर लिया तथा उसे नारी निकेतन भेज दिया।
उन्होंने बताया कि किशोरी की मेडिकल जांच करायी जाएगी और अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज कराया जाएगा। उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी सूरज को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट