उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में सेना ने छह आतंकवादियों को किया ढेर..
इस्लामाबाद, 25 म)। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में एक सैन्य अभियान में छह आतंकवादियों को मार गिराया। यह जानकारी पाकिस्तानी सेना ने बुधवार रात को एक बयान में दी।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि अफगानिस्तान की सीमा से सटे दक्षिणी वजीरिस्तान के कोट आजम इलाके में सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में कम से कम छह आतंकवादी मारे गए।
आईएसपीआर के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद भी बरामद किए गए। मारे गए आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के साथ-साथ निर्दोष नागरिकों की हत्या एवं जबरन वसूली में भी शामिल थे।
बयान में कहा गया कि इस इलाके को आतंकवादी मुक्त करने के लिए सेना ने यह अभियान चलाया है।
सेना के अनुसार इससे पहले प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान में एक सुरक्षा जांच चौकी पर हुए आत्मघाती हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों सहित चार लोगों की मौत हो गई थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट